Saturday, December 14, 2019

Q Bank - General Knowledge With Answer Set 1


Q. जनेश्वर मिश्र पार्क कहा है?
(a) अलीगढ
(b) इटावा
(c) लखनऊ
(d) कानपुर

C

Q. जेतवन विहार को किसने बोद्ध धर्म को दान में दिया था?
(a) अनाथ पिण्डक
(b) मोग्लीपुत्त्त
(c) सुधर्मन
(d) इनमे से कोई नही

A

Q. मख्ली गोशाल का जन्म किस जनपद में हुआ था?
(a) वाराणसी
(b) कोशाम्बी
(c) श्रावस्ती
(d) कुशीनगर

C

Q. महात्मा बुद्ध ने किस स्थान पर स्त्रियों को संघ में प्रवेश दिया?
(a) संकिसा
(b) इटावा
(c) वाराणसी
(d) श्रावस्ती

A

Q. संम्भल उतर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) इटावा
(b) बरेली
(c) फर्रुखाबाद
(d) कन्नोज

B

Q. हुमायु ने सम्भल को अपने किस भाई को दे दिया था?
(a) हिंदाल
(b) अस्करी
(c) कामरान
(d) इनमे से कोई नही

B

Q. सम्भल की जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अकबर
(b) हुमायु
(c) जहांगीर
(d) बाबर

D

Q. ओरंगजेब ने उतराधिकार का युद्ध किस स्थान पर लड़ा था?
(a) सामूगढ़
(b) आगरा
(c) फतेहपुर
(d) वाराणसी

A

Q. लखनऊ के बड़े भाई इमामबाड़े का निर्माण किस नवाब ने करवाया था?
(a) सफदरजंग
(b) आसफद्दौला
(c) मो. शाहआलम
(d) शुजाउद्दोला

C

Q. रूमी दरवाजा पर्यटन स्थल उतर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) कन्नोज

B

Q. बटलर पैलेस पर्यटन स्थल किस जनपद में है?
(a) लखनऊ
(b) गाजियाबाद
(c) कानपुर
(d) इलाहाबाद

A

Q. बटलर पैलेस का नाम बटलर पैलेस किसके नाम पर रखा गया?
(a) ई. गार्डनर
(b) सर हारकोर्ट
(c) ई. श्रीधरन
(d) लार्ड विलियम

B

Q. छतर मंजिल किस जनपद में है?
(a) कानपुर
(b) मेरठ
(c) लखनऊ
(d) आगरा

C

Q. राष्ट्रीय संरक्षित इमारत रेजीडेंसी किस जनपद में है?
(a) मेरठ
(b) मथुरा
(c) कानपुर
(d) लखनऊ

D

Q. काशी विश्वनाथ मन्दिर के शिखर को सोने से किसने जड्वाया?
(a) रणजीत सिंह
(b) राजा चेत सिंह
(c) राजा प्रभुनारायण
(d) दिलीप सिंह

A

No comments: